Uttrakhand

नैनीताल : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री का फूंका पुतला

केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

देहरादून, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी के विरोध में प्रदर्शन किया।

नगर सचिव-संगठन बंटू आर्या के नेतृत्व में पंत पार्क मल्लीताल में कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने अमित शाह से इस विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।

वक्ताओं का कहना था कि संविधान निर्माता पर इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है। प्रदर्शन में नगर कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top