Uttar Pradesh

25 हजार का इनामी गिरफ्तार 

25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

जौनपुर,19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केराकत पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय पाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के अरविंद कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में खुटहन थाना के आईपीसी के वांछित अपराधी रिजवान अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी बखरा नोनारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है,को गुरुवार को थाना क्षेत्र के अमहित प्राथमिक विद्यालय के पास से सुबह गिरफ्तार कर चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top