अंबेडकर का अपमान करने पर गृह मंत्री के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन
के वकील, सौंपा ज्ञापन
भेजे गए ज्ञापन में गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग
हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में
बाबा साहेब बीआर अंबेडकर पर की गई कथित दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी एवं अंबेडकर का अपमान
करने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट व इंडिया गठबंधन से जुड़े वकीलों ने रोष
जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर
खोवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार नवदीप को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के आह्वान पर लीगल डिपार्टमेंट से जुड़े
अधिवक्ता एवं इंडिया गठबंधन से संबंधित अधिवक्ता गुरुवार को लघु सचिवालय में एकत्र
हुए और सभी ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित
शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और उन्हें पद से हटाने की मांग की। इस दौरान
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष रतन पानू, अर्जुन राणा एडवोकेट,
पवन तुंदवाल, एडवोकेट श्वेता शर्मा, एडवोकेट राजवीर पूनिया, एडवोकेट विक्रम मित्तल,एडवोकेट बजरंग इंदल, सत्यवान जांगड़ा, गौरव टुटेजा,
एडवोकेट शबनम, हिमांशु आर्य एडवोकेट , गर्वित एडवोकेट, जयप्रकाश एडवोकेट, विक्रम सिंघरान
एडवोकेट, सुनील नंगथला एडवोकेट, संजय ग्रोवर एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल
ने बताया कि अधिवक्ताओं सहित समस्त देशवासी बाबा साहेब बीआर अंबेडकर का अपमान करने
पर आक्रोषित हैं। खोवाल ने ज्ञापन का हवाला देते हुए बताया कि हाल ही में संसद में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी ने पूरे देश को गहराई से आहत किया
है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमारे लिए संविधान के प्रतीक और एक महान विभूति हैं।
खोवाल ने बताया कि सांसद कुमारी सैलजा ने संसद में कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री
अमित शाह द्वारा की गई यह टिप्पणी न केवल डॉ. अंबेडकर का बल्कि उनके विचारों और उनके
द्वारा प्रदत्त संविधान का भी अपमान है। ऐसे वक्तव्य पूरी दुनिया के सामने भारत के
संवैधानिक मूल्यों पर सवाल खड़ा करते हैं। बाबा साहेब पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित
शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े, विपक्ष
के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव
केसी वेणुगोपाल सहित इंडिया गठबंधन के अनेक सांसदों ने भाजपा के खिलाफ संसद परिसर में
रोष प्रकट किया और मांग की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर