हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के डा. एपीजे अब्दुल कलाम सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लेबोरेटरी (सीआईएल) के सौजन्य से
‘कंप्रिहेंसिव हैंड्स ऑन वर्कशॉप ऑन एनएमआर एंड एचपीएलसी टेक्नीक्स’ विषय पर चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन
विभिन्न तकनीकी सत्रों तथा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों
में शिक्षा तथा उद्योग जगत से प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को संबोधित
किया।
कार्यशाला के संयोजक प्रो. मनीष आहुजा ने गुरुवार को बताया कि प्रतिभागियों
को हैंडस ऑन एचपीएलसी मैथेड डवेल्पमेंट एंड एक्सपेंडिंग दा एनालिटिकल टूल बोक्स, हैंडस
ऑन एचपीएलसी डवेल्पमेंट एंड एनएमआर डाटा इंटरप्रिटेशन तथा एनएमआर टेक्नीक्स एंड एचपीएलसी
मैथेड डवेल्पमेंट विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रतिभागियों को एचपीएलसी तथा एनएमआर के बारे में
विस्तार से जानकारियां दी गई। विषय विशेषज्ञ के रूप में सर्विस एप्लीकेशन इंजीनियर
डा. श्रीकांत कुंजीव तथा नोएडा से एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट विकास कुमार ने प्रतिभागियों
को संबोधित किया। अंतिम सत्र हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का रहा। इस सत्र में प्रतिभागियों
ने एनएमआर तथा एचपीएलसी तकनीकों की व्यवहारिक जानकारियां प्राप्त की।
प्रो. आहुजा ने बताया कि यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभदायक
सिद्ध हो रही है। प्रतिभागी कार्यशाला में विषय से संबंधित अपने कौशल को उन्नत कर रहे
हैं। इस अवसर पर संयोजक सचिव प्रो. सी.पी.कौशिक व प्रो. मनीष कुमार मंच पर उपस्थित
रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर