Uttrakhand

 मुख्य सचिव का नया एक्शन प्लान ट्रैफिक के समाधान में होगा कारगर

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

– मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ की समीक्षा

देहरादून, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मसूरी की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को हल करने और पर्यटकों तथा स्थानीय निवासियों के लिए यातायात व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार काे सचिवालय में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर इस प्लान की समीक्षा की।

इस योजना का उद्देश्य मसूरी में ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने के लिए नवीनतम और पर्यावरणीय रूप से हितकारी उपायों को लागू करना है। इसके साथ ही पर्यटकों के यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक एवं सुखद बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।

शटल सर्विस और गोल्फ कार्ट, पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं

नए एक्शन प्लान के तहत मसूरी में पार्किंग व्यवस्था पूरी होने के बाद, पर्यटकों को पार्किंग स्थलों से उनके गंतव्य तक पहुँचने के लिए शटल सर्विस और गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी। मुख्य सचिव ने इस शटल सेवा के प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए हैं। हाथीपांव पर पार्किंग स्थल के पूरा होने पर, शटल सर्विस का प्रारंभिक रूट किनक्रेग से पिक्चर पैलेस और गांधी चाैक तक होगा। पीक सीजन में यह शटल सेवा विशेष रूप से चलायी जाएगी। इसके तहत स्थानीय रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिले।

सैटेलाइट पार्किंग और ट्रैफिक फ्लो का सुधार

मसूरी में ट्रैफिक की भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए, शहर के बाहरी इलाकों में 28 सैटेलाइट पार्किंग स्थानों की पहचान की गई है। इन स्थानों पर पार्क किए गए वाहनों के माध्यम से पर्यटक शटल सेवाओं का उपयोग कर मसूरी के भीतर आसानी से यात्रा कर सकेंगे। इस कदम का उद्देश्य शहर के केंद्रीय क्षेत्र में निजी वाहनों की आमद को कम करना और यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करना है। साथ ही क्षेत्र के प्राकृतिक आकर्षणों को संरक्षित रखना भी इसका उद्देश्य है।

सुरक्षा और सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के लिए योजना

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बूथ स्थापित किए जाएं। इसके अलावा, रियल टाइम पार्किंग डाटा के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक और पार्किंग से जुड़ी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही पर्यटकों की संतुष्टि और शटल सर्विस की सफलता के लिए ट्रैफिक फ्लो के विश्लेषण और पर्यटकों से फीडबैक लेने पर जोर दिया गया।

आवारा पशुओं को नियंत्रण में लाने की योजना

राधा रतूड़ी ने मसूरी और देहरादून में आवारा पशुओं की समस्या को भी ध्यान में रखते हुए, पुलिस विभाग को पर्याप्त संख्या में कैटल केचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम होंगी।

बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, आईजी अरूण मोहन जोशी, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और नगर आयुक्त नमामि बंसल आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top