HimachalPradesh

कुल्लू घाटी में भड़की जंगल की आग

जंगल में भड़की आग

कुल्लू, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू घाटी में जंगल की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे पूरा क्षेत्र धुएं की मोटी चादर में लिपट गया है। जंगल में भड़की आग ने वन विभाग और अग्निशमन विभाग के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। धुएं की वजह से स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और खांसी की समस्या बढ़ गई है।

दोहरनाला के कमांद और जनाहल के जंगलों में आग बुरी तरह फैल चुकी है। ग्रामीणों ने आग की सूचना वन विभाग और अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। बीती रात से ही अग्निशमन कर्मी और वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन तेज लपटों और ढलानदार पहाड़ियों के कारण यह कार्य बेहद कठिन हो रहा है। आग के चलते पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं भी हो रही हैं।

आग की चपेट में आने से कई वन्यजीव मारे गए हैं जबकि करोड़ों रुपये की वन संपदा राख हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन इसके नुकसान का आंकलन अभी संभव नहीं है।

वन मंडल अधिकारी प्रवीण ठाकुर ने कहा कि विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग से हुए नुकसान का सही आकलन जल्द ही किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top