Haryana

गुरुग्राम: नगर निगम में समाधान शिविरों में आई 378 शिकायतों का समाधान 

-22 अक्टूबर से 19 दिसंबर के बीच आई ये शिकायतें

-शेष 534 शिकायतों के समाधान की समय सीमा निर्धारित कर की जा रही कार्रवाई

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम में 22 अक्टूबर से 19 दिसंबर तक समाधान शिविर में आईं 378 शिकायतों का समाधान हो चुका है। शेष 534 शिकायतों के लिए समाधान की समय सीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ताओं को समय-समय पर अवगत कराया जा रहा है। इन शिकायतों में निस्तारण के क्रम में टेंडर आदि का काम पहले होना है।

गुरुवार को भी सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय में चीफ इंजीनियर मनोज यादव की अध्यक्षता में समाधान शिविर लगाया गया। इस दौरान सीवर, सडक़, प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई समेत कुल 10 शिकायतें आईं। जिसमें पॉपर्टी टैक्स, सफाई व सीवर समस्या का त्वरित समाधान कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा अन्य शिकायतों में समय लगना था, उनमें समयसीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ताओं को समय-समय पर सूचना देते रहने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के मुताबिक, सभी कार्य दिवसों में 10 बजे से 12 बजे तक सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है। शिविर में निगम के सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं। शिकायत मिलने पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की समाधान शिविर की सराहनीय पहल है। सभी नागरिक इसका लाभ उठाएं। समाधान शिविर से एक ओर जहां समस्याओं व शिकायतों का त्वरित समाधान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एक ही स्थान पर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं। समाधान शिविर आयोजन से अधिकारी व जनता के बीच की दूरी भी कम हो रही है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top