प्राध्यापिका डा. कालिंदी देव श्रेष्ठ वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित
हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग की प्राध्यापिका डा. कालिंदी देव को 10वीं इंटरनेशनल
कॉन्फ्रेंस ऑफ फिजियोथेरेपी-एआईआईएमएस-2024 में श्रेष्ठ वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित
किया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
डा. कालिंदी देव गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
से मिली। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने डा. कालिंदी देव को इस उपलब्धि के लिए बधाई
दी तथा उन्हें ऐसे ही शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीन फैकल्टी
ऑफ मेडिकल साइंसिज प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. शबनम जोशी एवं योगाचार्य प्रकाश उपस्थित
रहे।
इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गेरिएट्रिक मेडिसिन विभाग, एनसीए, नई दिल्ली की फिजियोथेरेपी
यूनिट की ओर से हाल ही में किया गया। डा. कालिंदी देव फिजियोथेरेपी विभाग में 2013
से सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और इन्हें पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित
किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर