नलबाड़ी (असम), 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नलबाड़ी जिले के गोविंदपुर में जंगली हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए मिन्टू बर्मन नामक व्यक्ति की मौत हो गई। दो दिन पहले उनके घर के सामने जंगली हाथी ने उसपर हमला किया था।
घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी रेफर किया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से नलबाड़ी के उत्तरी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश