CRIME

कार से बरामद हुई पांच पेटी शराब, वाहन सीज, तस्कर गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार काे कार से शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पांच पेटी शराब बरामद की है। साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।

दरअसल, शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान आनन्द वन समाधि के पास से एक सेंट्रो कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में पांच पेटी शराब की बरामद हुई। दिल्ली के नंबर प्लेट लगी कार को हरियाणा निवासी दीपक उम्र 26 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निवासी गली न. 01 ग्राम लहराडा कालूपर चुंगी थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा चला रहा था। बरामद शराब के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस ने वाहन चला रहे दीपक को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top