Haryana

रेवाड़ी के गांव में घुसा तेंदुआ, वन्य प्राणि विभाग की टीम ने किया काबू 

वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को पकड़ते हुए।

रेवाड़ी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के कनुका गांव में बुधवार की रात एक तेंदुआ प्लाट में बने एक टीन शेड में घुस गया। गांव के एक युवक ने जैसे ही तेंदुआ को देखा तो टीन शैड का गेट बंद कर दिया। गांव में इस बात का जैसे ही पता लगा, लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ की टीम को बुलाया गया। वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को पकड़कर साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम एक तेंदुआ कनुका गांव में प्लाट में बने एक टीन शेड में घुस गया। गांव के एक युवक ने जैसे ही तेंदुआ को देखा तो टीन शैड का गेट बंद कर दिया। इसके बाद गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ की टीम को बुलाया गया। देर रात वाइल्ड लाइफ की टीम गांव पहुंची। जैसे ही टीन शेड खोला गया तो तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए। वाइल्ड लाइफ की टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को काबू कर लिया। रात को ही टीम तेंदुआ को अपने साथ ले गई। जिला वन विभाग रेंज के अधिकारी संदीप यादव ने बताया कि गांव कनुका में तेंदुए की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया और मुनादी भी करवाई गई। गुरुग्राम में वाइल्ड लाइफ टीम को इसकी सूचना दी गई। देर रात टीम पहुंची और पांच घंटे बाद जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ लिया गया। रात को ही टीम तेंदुआ को अपने साथ ले गई। उन्होंने बताया कि अब गांव में किसी भी प्रकार का भय नही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top