Haryana

कैथल: पति की मारपीट से तंग विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

मृतिका महिला कल्पना का फाइलफोटो

परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाए दहेज मांगने के आरोप

कैथल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव मानस में एक विवाहिता ने बुधवार की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। महिला की शिनाख्त कल्पना पत्नी विक्की के रूप में की गई है। कल्पना की शादी साढ़े तीन साल पहले हुई थी। उसके परिजनों ने पति विक्की पर दहेज मांगने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी उन्होंने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी थी। जिस पर दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो गया था। मृतका के पिता रोहताश निवासी साकार ने बताया कि उसने अपनी बेटी कल्पना की शादी 26 दिसंबर 2021 को गांव मानस निवासी विक्की के साथ की थी। जो शुरू से ही लड़की को दहेज के रूप में बाइक की मांग करता था।

इसको लेकर वह उसे रोजाना मारपीट करता था और उसे घर से भी निकाल देता था। एक बार उसने कल्पना को इतना पीटा कि वह घायल अवस्था में ही सीधा महिला थाने पहुंची। उसने विक्की के खिलाफ शिकायत दी। उसके बाद उनका आपसी समझौता हो गया। वह अपनी बेटी को घर ले गया था, फिर बाद में विक्की उसे अपने घर से ले गया और उसके बाद भी उसके साथ मारपीट करता रहा और बाइक लेने के लिए बोलता था कि अपने पिता से पैसे लाकर मुझे दे। बुधवार शाम को उसके पास कल्पना के एक पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उसकी लड़की की मौत हो गई है।

इसके बाद वह लड़की के पास पहुंचे और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। थाना सदर प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मृतका के पिता रोहताश की शिकायत पर उन्होंने कल्पना के ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर मारपीट करने और जान से मारने का केस दर्ज किया है। जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top