मुंबई, 18 दिसंबर, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल और ट्रेन संख्या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-भिवानी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल का विस्तार: ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों के फेरों को अगले आदेश तक विस्तारित कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल- भिवानी स्पेशल का विस्तार: ट्रेन संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल-भिवानी स्पेशल हर मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी। इस ट्रेन को 17 जनवरी, 2025 तक विस्तारित कर दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 भिवानी- मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल हर बुधवार और शनिवार को भिवानी से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन को 18 जनवरी, 2025 तक विस्तारित कर दिया गया है।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 02133 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 20 दिसम्बर, 2024 से शुरू होगी तथा ट्रेन संख्या 09001 के विस्तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार