– भारत गौरव पुरस्कार समारोह में शामिल हुईं केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बाम्भनिया
नई दिल्ली/अहमदाबाद, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत गौरव पुरस्कार समारोह में गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बाम्भनिया ने देशभर से चयनित प्रतिभाओं को उनकी समाज और मानवता की सेवा के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन ने किया गया, जो 2017 से समाज को नई दिशा देने वाली उत्कृष्ट प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन देने का कार्य कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “यह बेहद गर्व की बात है कि फाउंडेशन के माध्यम से देशभर की उन हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने समाज के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ऐसे प्रयास राष्ट्र निर्माण में प्रेरणा देते हैं और युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम कौशल विकास योजना के तहत लाखों युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देते हुए भारत में 1.17 लाख से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत किए गए हैं। उच्च शिक्षा और कौशल विकास के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम, राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बाम्भनिया ने फाउंडेशन और चयन समिति के सदस्यों का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया और सम्मानित व्यक्तित्वों को बधाई देते हुए सभी से प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय