ढाका, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने रोहिंग्या संकट को हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने को लेकर मलेशिया से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि म्यांमार के रखाइन राज्य में नए सिरे से हिंसा के कारण हाल ही में 80,000 से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेश में प्रवेश कर चुके हैं।
बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार, मोहम्मद यूनुस ने आज मलेशिया के उच्च शिक्षा मंत्री जाम्ब्री अब्दुल कादिर के साथ बैठक में यह मामला उठाया। यूनुस आर्थिक सहयोग के लिए डी-8 संगठन के 11वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए काहिरा (मिस्र) में हैं। मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने यहां बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सेंट रेजिस होटल में कादिर से मुलाकात की।
बयान के अनुसार, चर्चा आपसी हितों पर केंद्रित रही। इसमें रोहिंग्या संकट प्रमुख रहा। यूनुस ने इस बात पर जोर दिया कि रखाइन राज्य सदियों से रोहिंग्याओं का घर रहा है। उन्होंने उनकी सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रखाइन में संयुक्त राष्ट्र-पर्यवेक्षित सुरक्षित क्षेत्र की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद