औरैया, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में ग्राम रुरुआ में गुरुवार की सुबह एक बाइक सवार युवक का शव सड़क किनारे खंदी में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव तहराज पुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुभाष चंद्र दोहरे उम्र करीब 27 वर्ष अपनी बाइक से अपनी बहन के घर रतनपुर गढ़िया गया था,आते समय रुरुआ गांव के समीप सड़क किनारे गड्ढे में ग्रामीणों ने युवक को देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स पहुंचे और युवक को सीएचसी अजीतमल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृश्या सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत होना प्रतीत हो रहा है। कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए चिचोली औरैया भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार