भाजपा की रेनू जिंदल ने नजदीकी मुकाबले में सपा समर्थित प्रत्याशी भूरी बेगम को 34 वोटों से हराया
हाथरस,19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निकाय उपचुनाव के दौरान कस्बे के वार्ड 17 में चौथी बार कमल खिला है। भाजपा प्रत्याशी ने सपा समर्थित प्रत्याशी को नजदीकी मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की। जीत का फासला महज 34 वोटों का रहा। जीत दर्ज करने के बाद भाजपा नेता, समर्थकों ने नवनिर्वाचित सभासद रेनू जिंदल का जोरदार स्वागत किया।
नगर पंचायत सादाबाद के वार्ड नंबर 17 में सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव के लिए तहसील सादाबाद में गुरुवार को मतगणना हुई। सभासद पद के लिए चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी रेनू जिंदल ने सपा समर्थित प्रत्याशी भूरी बेगम को 34 वोट से हराया है। कुल 1184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 1897 थी। इस उप चुनाव में भाजपा से रेनू, सपा समर्थित प्रत्याशी भूरी बेगम, निर्दलीय अफसाना और भावना के बीच कड़ा मुकाबला था। इससे पहले वार्ड में हुए तीन बार चुनाव में भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना