RAJASTHAN

पीपल्स ग्रीन पार्टी आर्थिक न्याय के लिए आरम्भ करेगी ग्रीन स्वराज आंदोलन

पीपल्स ग्रीन पार्टी आर्थिक न्याय के लिए आरम्भ करेगी ग्रीन स्वराज आंदोलन

जयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पीपल्स ग्रीन पार्टी युवाओं को आर्थिक न्याय दिलवाने के लिए सम्पूर्ण राजस्थान में बीस दिसंबर से आरंभ करने जा रही है। इस आंदोलन का आरम्भ सर्वप्रथम चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डाबीच से करने जा रही है। इस आंदोलन के तहत राज्य की सभी 15 हजार स्थानीय इकाइयों में पार्टी कार्यकर्ता ज्ञापन देंगे तथा सरकार से ग्राम पंचायत के एक सौ युवाओं को स्वरोजगार के लिए राज्य बजट का 5 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करने की मांग करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.तन्मय ने बताया कि राजस्थान में बेरोजगारी की दर सर्वाधिक है। पीपल्स ग्रीन पार्टी इस बेरोजगारी की समस्या स्थायी समाधान के लिए युवाओं को स्वरोजगार के लिए सहायता व प्रोत्साहन देने की मांग करती है। पीपल्स ग्रीन पार्टी सदैव यह मानती है इन युवाओं को स्वरोजगार आरम्भ करने से राज्य की जीडीपी में वृद्धि होगी तथा राज्य सरकार के पास जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए अधिक पैसा होगा। ऐसा सिर्फ राज्य बजट का मात्र 5 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करने से ही संभव है। किन्तु किसी सरकार ने आज तक इस के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। पीपल्स ग्रीन पार्टी आर्थिक न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेगी।

तन्मय ने बताया कि पीपल्स ग्रीन पार्टी सदैव राज्य के प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत आर्थिक प्रगति की बात करती हैं। क्योंकि विकास और खुशहाली तभी संभव है। राज्य के प्रत्येक नागरिक के पास जरूरतों को पूरा करने के लिए जेब में पर्याप्त धन हो केवल जातिगत समूहों को साधकर वोट प्राप्त करना ही विकास नहीं है। पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान में असली स्वराज लाने का सपना देखती है। यह तभी संभव है जब राज्य के हर नागरिक के जीवन में आर्थिक तौर पर कोई भेदभाव नहीं हो आज राज्य के कुल राजस्व का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा केवल राज्य की 5 प्रतिशत आबादी के विकास पर खर्च किया जा रहा है। बाकी 95 प्रतिशत नागरिक आज भी आर्थिक न्याय से वंचित है। पीपल्स ग्रीन पार्टी इन नागरिकों के आर्थिक हक की लड़ाई लड़ेगी तथा राजस्थान की राजनीति को पूर्णतया परिवर्तित कर विकास पर केंद्रित करना चाहती है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top