HEADLINES

गुरदासपुर की सीमावर्ती पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला

पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले के बाद जांच करती पुलिस

– खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के जिला गुरदासपुर की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया गया है। बीते 26 दिन में यह छठी घटना है। बुधवार की रात हुए इस हमले की जिम्मेदारी गुरुवार को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली है। इससे पूर्व भी गुरदासपुर व अमृतसर में ग्रेनेड हमले व धमाके की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस इस मामले में चुप है।

जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आते कलानौर कस्बे की बख्शीवाल चौकी पर बीती रात ग्रेनेड फेंका गया। इस धमाके में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह ग्रेनेड ऑटो में सवार व्यक्ति ने फेंका है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। गुरुवार को दिन में बख्शीवाल चौकी में आलाधिकारी पहुंचे, लेकिन किसी ने भी हमले काे लेकर अधिकारिक बयान नहीं दिया।

इस बीच खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने इस धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। भाई जसविंद्र सिंह बागी उर्फ मनु अगवान की देखरेख में यह ऑपरेशन चलाया गया है। पोस्ट में लिखा है कि पंजाब के युवाओं का शिकार खेलने वाले पुलिस अधिकारी सिखों के बारे में अपशब्द बोलते हैं, उन्हें इसका जवाब मिलता रहेगा। पंजाब को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। यह पोस्ट जारी करने वाले ने अपना नाम खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का फतेह सिंह बागी बताया है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में बीते 26 दिन में यह छठा हमला है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन पांच धमाके करने में कामयाब रहा है। वहीं पुलिस एक बम बरामद करने में सफल रही है, जिसे अजनाला थाने से बरामद किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top