Uttar Pradesh

कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांगाा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलते भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर

मुरादाबाद, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुंदरकी विधानसभा के विधायक रामवीर सिंह ठाकुर के मीडिया प्रभारी रचित गुप्ता ने बताया कि विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट करके क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री से स्थानीय जनभावनाओं के आधार पर कुंदरकी विधानसभा के ग्राम रौंडा व ग्राम लालाटीकर के मध्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र रामगंगा नदी से प्रभावित है। बरसात के दिनों में रास्तों में पानी भर जाने के कारण जिला अस्पताल मुरादाबाद या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडापांडे नहीं पहुंच पाने के कारण क्षेत्र के लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। भेंट के दौरान मुरादाबाद भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top