शिलांग, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिलॉन्ग स्थित मुख्यालय डीजीएआर, लैतकोर में असम राइफल्स और पंजाब एंड सिंध बैंक के बीच गौरव बचत सीएपीएफ सैलरी पैकेज पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। असम राइफल्स ने गुरुवार को बताया कि इस अवसर पर असम राइफल्स की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा, एवीएसएम, एसएम, डीजी तथा मेजर जनरल जय सिंह बैसला, एसएम, एडीजी असम राइफल्स ने समारोह की अध्यक्षता की।
पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से एमडी और सीईओ स्वरूप कुमार साहा तथा उनकी विशिष्ट टीम के साथ गोपाल कृष्णन, जनरल मैनेजर, उपस्थित थे। मेजर जनरल जय सिंह बैसला और गोपाल कृष्णन ने अपने-अपने संस्थानों का प्रतिनिधित्व करते हुए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता असम राइफल्स के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। गौरव बचत सीएपीएफ सैलरी पैकेज के तहत वित्तीय सेवाओं और लाभों को और अधिक सुगम और अनुकूल बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश