West Bengal

नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार, सांसद ने जताई चिंता 

सांसद कल्याण बनर्जी का पोस्ट

हुगली, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन बुक किए गए सामान की डिलीवरी के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में श्रीरामपुर में पुलिस ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, श्रीरामपुर में एक परिवार ने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से सामान ऑर्डर किया था। बुधवार को एक युवा डिलीवरी ब्वॉय सामान डिलीवर करने गया था। उस वक्त नाबालिग घर पर अकेली थी। डिलीवरी ब्वॉय ने नाबालिग से ओटीपी मांगा, नाबालिग ने कहा कि उसकी मां घर पर नहीं है और वह ओटीपी नहीं दे सकती है।

नाबालिग के मुताबिक, डिलीवरी ब्वॉय ने उससे कहा कि वह कंप्यूटर खोलकर देख ले ओटीपी भेजा गया है। आरोप है कि जब नाबालिग मेल चेक करने गई तो डिलीवरी ब्वॉय ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने नाबालिग को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे सड़क पर देख लेगा। नाबालिग ने अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने जांच की और ऑनलाइन संस्था से युवक की पहचान करायी। इसके बाद रात में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गुरुवार को श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने मामले पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आगाह किया। कल्याण बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा, मैं सभी से विनम्र आग्रह करता हूं कि सुनिश्चित करें कि जब आपका बच्चा अकेला हो तो कोई भी डिलीवरी करने वाला व्यक्ति आपके घर के अंदर न आए। हाल ही में मुझे श्रीरामपुर इलाके में घटी घटना के बारे में पता चला, जहां एक डिलीवरी बॉय ने एक घर में घुसकर घर में अकेली एक छोटी लड़की के साथ दुर्व्यवहार प्रयास किया। शुक्र है कि श्रीरामपुर थाने ने तुरंत कार्रवाई की, उस व्यक्ति की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया, जैसा कि मैंने अनुरोध किया था। कृपया सतर्क रहें और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए हर एहतियात बरतें।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top