Assam

असम राइफल्स ने मिज़ोरम में चार डी ब्राज़ा बंदरों को बचाया 

असम राइफल्स द्वारा मिज़ोरम में बचाए गए चार डी ब्राज़ा बंदरों की तस्वीर।

आइजोल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मिज़ोरम के चंपई जिले में असम राइफल्स और वन विभाग ने एक संयुक्त अभियान में चार दुर्लभ प्रजाति के डी ब्राज़ा बंदरों को बचाया। मिजोरम पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ये बंदर करीब 60 लाख रुपये मूल्य के बताए जा रहे हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर ज़ोखावथार की सीओबी टीम ने थांगखुपा काई के पास क्रॉसिंग पॉइंट III पर घात लगाकर एक तस्कर को रोका। वह इन दुर्लभ बंदरों को सीमा पार तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

पकड़े गए तस्कर और बंदरों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए चंपई वन विभाग को सौंप दिया गया। इस अभियान को वन्यजीव तस्करी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top