भरुच, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भरुच जिले की वागरा तहसील के पाणीचादरा गांव के पास गुरुवार तड़के डम्पर और बाइक के बीच टक्कर में दाे लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दहेज थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
भरुच जिले के पाणीचादरा गांव के पास बाइक सवार दो लोग जा रहे थे। इसी दौरान एक डम्पर ने बाइक सवाराें काे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दाेनाें की माैके पर ही
माैत हाे गई। घटना देखकर आसपास के लोग जमा हो गए। दहेज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शवाें काे कब्जे लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
करजण हाइवे पर तीन जैन साध्वी घायल
करजण नेशनल हाइवे 48 पर लाकोदरा गांव के समीप पांच जैन साध्वी पैदल जा रहीं थीं। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन साध्वी घायल हो गईं। घायल तीनों जैन साध्वियों को टोल एम्बुलेंस की सहायता से निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय