मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। तभी वह सुरक्षित रहेंगे, नहीं तो बांग्लादेश जैसे हालात भारत में बनने में देर नहीं लगेगी। यह बातें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहीं। आज मुरादाबाद में महाकुंभ निमंत्रण सभा को संबोधित करने पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सभी हिन्दू परिवार प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे महाकुंभ मेला-2025 में सादर आमंत्रित है। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं के खाने-पीने, रहने और प्राथमिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था रहेगी। भक्तों को भटकना ना पड़े इसके लिए हिंदू हेल्पलाइन डॉट इन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। वृद्ध और दिव्यांग के लिए गाड़ी की व्यवस्था होगी, इसके अलावा भक्तों को चाय, खाने-पीने, कंबल, शामियाना, गद्दा, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य जरूरी सुविधा मिलेगी। डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि महाकुंभ तैयारियों की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं समीक्षा कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल