WORLD

दक्षिण कोरिया के ग्लोबल स्टार्टअप फेस्टिवल में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित ग्लोबल स्टार्टअप फेस्टिवल।

सियोल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय व्यापार संवर्धन से संबद्ध एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने अगले साल नई दिल्ली में होने वाले ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ हिस्सा लेने के लिए कोरिया के सरकारी अधिकारियों और स्टार्टअप सीईओ को निमंत्रण दिया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित ग्लोबल स्टार्टअप फेस्टिवल में हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय आयोजन का समापन 12 दिसंबर को हुआ।

द कोरिया टाइम्स की आज की खबर के अनुसार, भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार आरती भटनागर के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में स्टार्टअप इंडिया टीम के प्रतिनिधि और विभिन्न भारतीय स्टार्टअप के सदस्य शामिल रहे। उद्घाटन समारोह के बाद दक्षिण कोरिया के मंत्री ओह यंग-जू ने भारतीय स्टालों का निरीक्षण किया।भारतीय स्टार्टअप क्रिप्टन ने एआई की प्रस्तुति दी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्टार्टअप मंत्रालय के उपमंत्री लिम जंग-वूक से भी मुलाकात की।

भारतीय राजदूत अमित कुमार ने भी स्टार्टअप क्षेत्र और सहयोग के संभावित क्षेत्रों में कोरिया और भारत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के दूतावास के प्रयासों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत की राजधानी नई दिल्ली में तीन दिवसीय ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ का आगाज चार अप्रैल को होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top