कोलकाता, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता में 28 फरवरी से तीन मार्च, 2025 तक 10वीं अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक्स प्रदर्शनी (इंडप्लास’25) का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी गुरुवार को आयोजकों ने दी। इंडियन प्लास्टिक्स फेडरेशन (आईपीएफ) द्वारा आयोजित यह बी2बी कार्यक्रम प्लास्टिक्स उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्थिरता, तकनीकी प्रगति और व्यावसायिक विस्तार पर जोर दिया जाएगा। इंडप्लास’25 के चेयरमैन अशोक जाजोदिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्लास्टिक्स निर्माण और प्रसंस्करण क्षेत्रों से जुड़े नवीनतम नवाचारों, तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, प्रदर्शनी में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, विशेष सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे उद्यमियों को उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा।
जाजोदिया ने ओडिशा और अन्य राज्यों के उद्यमियों से इस मंच का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि उद्यमी यहां आकर नए विचारों और तकनीकों से रूबरू हों और अपने व्यवसाय को विस्तार दें।
इस कार्यक्रम में ताइवान, चीन, मलेशिया, वियतनाम, थाईलैंड, जर्मनी, अमेरिका और ईरान जैसे देशों के प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर