लखनऊ, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत पर गुरुवार को एक बयान देते हुए कहा कि अपने फेश सेविंग के लिए कांग्रेस पार्टी बयानबाजी कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक के चाचा मनीष पांडे का मेरे पास फोन आया था कि मेरा भतीजा कांग्रेस कार्यालय में फर्श पर गिरा हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल ले जा रहे हैं, आप अस्पताल में फोन करिए। मनीष पांडे जब अस्पताल पहुंचते हैं तो चिकित्सकों द्वारा बताया जाता है कि वह मृत हो चुका है। कांग्रेस पार्टी को यह खुद बताना चाहिए कि वह किस तरह नौजवानों को बरगला कर कांग्रेस में शामिल करते हैं। उनके कार्यालय में प्रभात पांडेय की कैसे मौत हुई।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसके साथ क्या हुआ कि वह बेहोश हो गया और उसे प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया जा सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई रखी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र