CRIME

यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर

कंपनी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बेंगलुरु स्थित स्पेस स्टार्टअप यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 582 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए सोमवार, 23 दिसंबर, 2024 को खुलेगा और गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को बंद होगा। निवेशक इसमें न्यूनतम 19 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 19 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर, 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट हो सकते हैं।

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के मुताबिक 5 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये मूल्य के 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू और 250 करोड़ रुपये के 0.32 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) भी शामिल है। इस आईपीओ की कुल पेशकश में से 50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व रहेगा, जबकि 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व रहेगा।

कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का इस्‍तेमाल अपनी क्षमता बढ़ाने, मशीनरी और उपकरण खरीदने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इसके अलावा कुछ धनराशि कंपनी की सहायक इकाई में निवेश की जाएगी, ताकि उनकी मशीनरी और वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी की जा सकें। इसके अलावा कुछ राशि कर्ज चुकाने में उपयोग होगा, जबकि बाकी बची राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

बेंगलुरु स्थित स्पेस स्टार्टअप यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग एक ग्लोबल हाई-प्रिसिशन इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है, जो ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से बिल्ड टू प्रिंट और बिल्ड टू स्पेसिफिकेशन के जरिए कॉम्प्लेक्स प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इस प्रक्रिया में मशीनिंग, फैब्रिकेशन, असेंबली, टेस्टिंग और नए प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top