मुंबई, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रथमेश फुगे और मधुरा धमनगांवकर के नेतृत्व में महाराष्ट्र के तीरंदाजों ने व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर बुधवार को गोपाल मैदान में राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में कंपाउंड पुरुष, महिला और टीम स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश किया।
विश्व चैंपियन ओजस देवताले, अदिति स्वामी और विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता प्रथमेश फुगे सहित अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजों से सुसज्जित महाराष्ट्र में सुबह निराशाजनक क्षण देखने को मिले क्योंकि राज्य का कोई भी खिलाड़ी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका।
हालांकि, बाद में महाराष्ट्र के तीरंदाजों ने वापसी की। फुगे, साहिल जाधव और तेजबीर सिंह जहागीरदार की पुरुष टीम ने झारखंड को 235-223, राजस्थान को 232-230, हरियाणा को 236-229 से हराकर सर्विसेज के साथ खिताबी भिड़ंत तय की।
मधुरा, अदिति और पृथिका प्रदीप की महिला टीम ने मणिपुर को 235-225, दिल्ली को 230-228 और रेलवे को 229-224 से हराया। यह राजस्थान से मिलेगी।
प्रशिक्षण साझेदार मधुरा और फुगे ने अच्छा समन्वय दिखाया और लगातार अच्छे शॉट लगाकर झारखंड को 157-153, सर्विसेज को 159-154 और राजस्थान को 159-153 से हराया और मिश्रित टीम के फाइनल में पहुंचे। उनका सामना पंजाब की परनीत कौर की जोड़ी से होगा, जो महिलाओं के व्यक्तिगत एलिमिनेशन चरण के पहले दौर में केंद्र के करीब शूटिंग करके गोवा की अनुराधा बोरुआ को 140-140 (शूट-ऑफ: X*-X) से हराकर बाहर हो गईं। वहीं, टाई-ब्रेकर के बाद उदय कम्बोज – व्यक्तिगत स्पर्धाओं में फाइनलिस्ट बने।
अभिषेक शर्मा ने अपने धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के व्यक्तिगत फाइनल में पहुंचने के रास्ते में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में लगातार 150 का स्कोर बनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय