WORLD

भारतीय तीर्थयात्री कर सकेंगे श्री कटासराज मंदिर के दर्शन, पाकिस्तान उच्चायोग ने जारी किए 84 वीजा

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को 84 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं। ऐसे में तीर्थयात्री पाकिस्तान के पंजाब के चकवाल जिले में स्थित प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल श्री कटासराज मंदिर के दर्शन करने जा सकेंगे। भारतीय तीर्थयात्री 19 से 25 दिसंबर तक पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।

पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा है कि ‘धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा पर 1974 के भारत-पाकिस्तान प्रोटोकॉल के तहत प्रतिवर्ष भारत से हजारों सिख और हिंदू तीर्थयात्री विभिन्न धार्मिक अवसरों पर पाकिस्तान स्थिति धार्मिक स्थल को जाते हैं। तीर्थयात्रा वीजा जारी करना पाकिस्तान सरकार की धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने और अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की नीति के अनुरूप है।’ इसी के तहत नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने पंजाब के चकवाल जिले में पवित्र श्री कटास राज मंदिरों के दर्शन के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों के एक समूह को 84 वीजा जारी किए हैं।

पाकिस्तान के प्रभारी साद अहमद वराइच ने तीर्थयात्रियों को ‘आध्यात्मिक संतोषजनक’ यात्रा की शुभकामनाएं भी दी हैं।

बता दें कि पिछले साल नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 112 वीजा जारी किए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top