इस्लामाबाद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खाड़ी देशों विशेषकर सऊदी अरब द्वारा पाकिस्तान को बेसहारा लोगों को उनके देश आने की अनुमति नहीं देने को लेकर चेतावनी दिए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने कुछ कड़े फैसले किए हैं। इसके तहत पाक सरकार ने 4300 से अधिक भिखारियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (नो फ्लाई लिस्ट) में डाला है। साथ ही, सऊदी अरब को जानकारी दी है कि पाकिस्तान सरकार ने खाड़ी देशों में भिखारियों को भेजने वाले माफिया ग्रुप के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
दरअसल, सऊदी अरब और दूसरे खाड़ी देशों ने पाकिस्तान से कहा था कि वो अपने यहां से ऐसे लोगों को ना भेजे, जो धार्मिक यात्रा की वीजा पर आकर भीख मांगते हैं। तीर्थयात्री बनकर सऊदी अरब पहुंचने वाले पाकिस्तानी लोग भीख मांगने लगते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। इसी बात को लेकर सऊदी अरब ने पाकिस्तान के सामने अपनी चिंता जाहिर की और इस प्रकार के धार्मिक वीजा पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। साथ ही भिखारियों का ‘निर्यात’ न रुकने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
इसी के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने बुधवार को सऊदी अरब के उप गृह मंत्री नासिर बिन अब्दुलअजीज अल दाउद से बात करते हुए उनकी चिंता पर सजग निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पाक सरकार ने ‘भिखारी माफिया’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कड़े कदम उठाए हैं। इस बीच सरकार ने 4300 से अधिक भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के मध्य में पाकिस्तान ने दो हजार लोगों का पासपोर्ट खारिज किया था। पाकिस्तान सरकार की ओर से इन लोगों की पहचान प्रोफेशनल भिखारियों के तौर पर की गई थी, जो विदेशों में जाकर देश की छवि खराब कर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय