मुरादाबाद, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के कार्यालय में राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स विजेता खिलाड़ियों का बुधवार को मुरादाबाद पहुंचने पर स्वागत एवं सम्मान समारोह सम्पंन हुआ। जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव मोहित चौधरी ने बताया कि 12 से 15 दिसंबर तक हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवीलाल मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रथम राष्ट्रीय पाइथियन गेम्स का आयोजन किया गया जो कि लगभग पच्चीसों वर्ष के बाद मॉडर्न पाइथियन गेम्स के नाम से लॉन्च हुआ है, जिसमें सभी ट्रेडीशनल खेलों को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश भर से आठ हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अलग अलग खेलों में प्रतिभाग किया ।
सचिव मोहित चौधरी ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग टीम में जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें चार खिलाड़ियों ने रजत एवं कांस्य पदक जीता है। जूनियर अंडर 18 वर्ष बालक वर्ग में 75 किलोग्राम में बाएं हाथ में देव गौर ने रजत पदक जीता, ओवर 80 किलोग्राम भार वर्ग में आदित्य माथुर ने बाएं हाथ से रजत व दाएं हाथ से कांस्य पदक जीता, पुरुष वर्ग में 75 किलोग्राम भार वर्ग में शोभित भारद्वाज ने दाएं हाथ से पंजा गिराकर रजत पदक जीता व 85 किलोग्राम भार वर्ग में शाहवेज़ अली ने दाएं हाथ से कांस्य पदक जीता।
बुधवार को मुरादाबाद पहुंचने पर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ अनंत राणा और उनकी धर्मपत्नी श्रुति राणा ने खिलाड़ियों को मेडल एवं फूल मालाओं से स्वागत किया तथा विजेता खिलाड़ियों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल