Uttar Pradesh

बसपा पदाधिकारी रामबृज गौतम पार्टी से निष्कासित

बसपा पदाधिकारी

प्रयागराज, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बसपा के पदाधिकारी रामबृज गौतम पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मण्डल जोन एवं जिला विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करते रहते हैं। इसलिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

यह बातें बुधवार को प्रेस क्लब में बसपा के मुख्य प्रयागराज मण्डल प्रभारी राजू गौतम एवं अमरेन्द्र बहादुर भारतीय ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि रामबृज पार्टी की मर्यादा व छवि समाज में गन्दी नीयत से लगातार खराब कर रहे हैं। पार्टी उनके ऐसे कृत्यों की कड़ी निन्दा करती है। उन्होंने कहा कि यदि वे अपने आरोप व घृणित कार्य को वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होगी। आज से रामबृज का पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top