RAJASTHAN

जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता रिश्वत प्रकरणः एसीबी को मिली चार करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति

एसीबी को तलाशी में मिले 9 लाख 22 हजार रुपये नकद सहित 4 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति

जयपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुये जलदाय विभाग जिला डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को परिवादी से दाे लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के पश्चात एसीबी की कोटा शहर टीम ने आरोपित अधीक्षण अभियंता के कोटा स्थित आवास की तलाशी ली गई तो तलाशी में आरोपित के निवास से परिवादी से पूर्व प्राप्त रिश्वत राशि 1 लाख रुपये सहित कुल 9 लाख 22 हजार रुपये नकद सहित 4 करोड़ 16 लाख से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की डूंगरपुर टीम ने आरोपित अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के पश्चात एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की कोटा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता के कोटा स्थित आवास की तलाशी ली गई। टीम को तलाशी में आरोपित के निवास से 9 लाख 22 हजार रुपये नकद राशि, एक करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक की एफ.डी.आर. एवं बचत पत्र, एक करोड़ 16 लाख रुपये कीमत के दो भूखण्डों के दस्तावेज, 88 लाख 32 हजार रुपये की राशि बैंक खातों में जमा सहित कुल 4 करोड़ 16 लाख से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top