Madhya Pradesh

राजगढ़ःनकदी सहित मोबाइल लूट के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

लूट के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । माचलपुर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व मुखबिर की सूचना पर पांच दिन पहले कलेक्शन आफिसर से एक लाख से अधिक नकदी, दो मोबाइल और जरुरी कागजात लूटने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, साथ ही उनके कब्जे से लूट की राशि बरामद की गई।

थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह मावई ने बुधवार को लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 13 दिसम्बर को ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी दिलीप (34)पुत्र भगवतसिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज की, दोपहर के समय कलेक्शन आॅफिसर के साथ वह बाइक से ग्राम गादियाबंजारे की टापरी से कलेक्शन करने के बाद जीरापुर लौट रहे थे तभी कच्चे रास्ते पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे, जिन्होंने फर्सा दिखाकर नकदी एक लाख 22 हजार, दो मोबाइल और केवाईसी के दस्तावेज लूटे और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 309(4)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व मुखबिर की सूचना पर बहादुरसिंह (30)पुत्र मांगीलाल बंजारा, जितेन्द्र(20)पुत्र गुमानसिंह बंजारा, रामबाबू (23)पुत्र बंशीलाल बंजारा निवासी गादियाबंजारा की टापरी, नेपालसिंह (24)पुत्र हरीसिंह बंजारा निवासी अलोट रतलाम को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक लाख 22 हजार रुपए नकद व मोबाइल जब्त किए। पूछताछ पर मुख्य आरोपित बहादुरसिंह ने बताया कि ट्रेक्टर की किश्त जमा करने के बहाने फाइनेंस एजेंट को गांव में बुलाया। इसके बाद भतीजे जितेन्द्र,रामबाबू और साले नेपालसिंह के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top