CRIME

टटलू गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, छह नकली सोने की ईंट बरामद

टटलू गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 6 नकली सोने की ईंट बरामद

जयपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुहाना थाना पुलिस ने टटलू गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने छह नकली सोने की ईंट बरामद की है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग लाई जा रही कार को भी जब्त किया है। पूछताछ में आरोपित ने आधा दर्जन वारदात करना कबूल किया है। यह गैंग अब तक लाखों की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है।

पुलिस के अनुसार जयपुर शहर में नकली सोने की ईंट को असली बताकर सस्ते में बेचने का झांसा देकर आरोपित जाल में फंसाकर ठगी करते है। इस मामले में इस गैंग के मुख्य सरगरा इरशाद को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया है। आरोपित मुहाना मंडी के आस-पास बैठकर भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते है। इसी के तहत पुलिस ने योजना बनाकर बोगस ग्राहक बनाकर बदमाशों के पास भेजा और 2 लाख रुपये में सौदा तय होने पर पुलिस ने इशारा पाकर घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया। आरोपित पिछले एक साल में 27-28 बार जयपुर में आकर रुका और 3-4 बार में करीब 20 लाख रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग द्वारा जयपुर, गुजरात, महाराष्ट्र के लोगों के साथ ठगी की वारदात करना सामने आया है। आरोपित 29 वर्षीय इरशाद डीग भरतपुर का रहने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top