धमतरी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूनिसेफ के सहयोग से 16 एवं 17 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी के छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यशाला में यूनिसेफ के मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। किशोरों में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं उपाय के बारे में विभिन्न खेल व गतिविधियों जैसे सांप सीढ़ी का खेल, भावना चक्र, आत्म जागरूकता कहानी इत्यादि के जरिए भी समझाया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा