Sports

अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट: इंजीनियरिंग  व कमर्शियल विभाग की टीम जीती

अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट: इंजीनियरिंग विभाग की टीम व कमर्शियल विभाग की टीम जीती

मुरादाबाद, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल के रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट चतुर्थ दिन बुधवार को भी जारी रहा। आज दो मैचों का आयोजन किया गया। प्रथम मैच एकाउंट्स एवं इंजीनियरिंग टीम तथा द्वितीय मैच मेडिकल एवं कमर्शियल टीम के मध्य आयोजित किया गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम व कमर्शियल विभाग की टीम ने जीत हासिल की।

पहले मैच में एकाउंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 18.4 ओवर खेलते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने पियूष पाठक (मंडल अभियंता प्रथम) की कप्तानी में 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच इंजीनियरिंग विभाग की टीम के कप्तान पियूष पाठक (मंडल अभियंता प्रथम) रहे। जिन्होंने एकाउंट्स की टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर 03 विकेट हासिल किये

दूसरा मैच मेडिकल एवं कमर्शियल टीम के मध्य आयोजित किया गया। मेडिकल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। मेडिकल की टीम ने 20 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये। जिसमें सर्वाधिक रन पंकज व्यास ने 70 गेंदों में एक छक्के तथा 9 चौकों की सहायता से 91 रन , विपिन ने 35 गेंदों में 03 चौकों की सहायता से 36 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कमर्शियल विभाग की टीम ने कप्तान आदित्य गुप्ता (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) के नेतृत्व में मात्र 14.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर 09 विकेट से मैच में विजय प्राप्त की। कमर्शियल टीम की तरफ से राकेश त्यागी ने 14 गेंदों में 04 चौकों की सहायता से 23 रन बनाकर आउट हुए जबकि दिलीप ने 44 गेंदों में 02 छक्कों एवं 05 चोक्कों की सहायता से 62 रन, श्याम कुमार ने 29 गेंदों में 05 चौकों की 37रन बनाकर नॉटआउट रहे। कमर्शियल टीम के श्याम कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top