Uttar Pradesh

किसानी के साथ ही वानिकी प्रबंधन पर भी करना चाहिये कार्य : डॉ. एमपी सिंह

डॉ. एमपी सिंह

कानपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वन और पौधे हमारे जीवन के एक महत्वपूर्ण अंग है। वनों से हमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों ही रूपों में लाभ मिलता है, क्योंकि पेड़ पौधों के जरिए ही हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। इसलिए खेती किसानी के साथ-साथ वानिकी प्रबंधन पर भी कार्य करना चाहिए, ताकि हमारा वातावरण ऑक्सीजन से भरपूर रहे। ये बातें बुधवार को सीएसए में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान भोपाल से आये डॉ. एमपी सिंह ने कही।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के वानिकी महाविद्यालय के द्वारा वानिकी एवं वन प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से आये डॉक्टर एसपी सिंह मौजूद रहे। साथ ही संस्थान द्वारा चलाए जा रहे एमबीए कार्यक्रम के बारे में भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि, मौजूदा समय में हमारे समाज से वन और पेड़ पौधों की संख्या घटती जा रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक समय ऐसा भी आएगा कि हम सांस लेने के लिए भी मोहताज हो जाएंगे। क्योंकि यह पेड़ पौधे और वन ही हैं जिनसे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। लेकिन लोग अपने फायदे के लिए लगातार इन पेड़ों को काट रहे हैं। जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा भविष्य खतरे में है।

आगे उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि लोग खेती किसानी की बात तो करते हैं, लेकिन वानिकी और वन से जुड़ी जानकारियां साझा नहीं करते हैं। जिस वजह से आज के दौर में जाने अनजाने जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण में विकार उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे शुद्ध ऑक्सीजन जो कि हमारे प्राण वायु है उस पर खतरा बना हुआ है। ऐसे में हम सबको चाहिए कि हम भी जितना हो सके अधिक से अधिक आक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों को लगाकर अपने आसपास शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर सके। इस अवसर पर वानिकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ मुनीश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान परिक्षेत्र में वनों की उपयोगिता सहित अन्य विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में टीचिंग एसोसिएट पूजा शर्मा, ताहिरा अर्जुमंद एवं डॉक्टर बृजेश कुमार सहित लगभग 120 छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top