Uttar Pradesh

तेज रफ्तार डंफर ने धान लदी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर एक गंभीर, घंटो हाईवे पर लगा रहा जाम

फ़ोटो

बाराबंकी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 28 सी पर कोतवाली रामनगर अंतर्गत बुधवार सुबह बिछलखा मोड़ के पास तेज रफ्तार डंफर ने धान लदी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रैक्टर पर सवार इंद्रसेन बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया।

बुधवार सुबह ग्राम तेलियानी निवासी शैलेंद्र कुमार अपने साथी इंद्रसेन के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर धान लादकर क्रय केंद्र पर तौल के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह बिछलखा मोड के पास पहुंचे कि बाराबंकी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंफर यू पी 32 एन एन 1146 ने धान लदे ट्राले में टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राला हाईवे पर ही पलट गया उस पर बैठे इंद्रसेन बुरी तरह से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया तथा यातायात बहाली के लिए धान की बोरियों सहित ट्रैक्टर ट्राली व डंफर को क्रेन के जरिए हाईवे से हटवाया जिसके चलते घंटो जाम की स्थिति बनी रही। प्रभारी निरीक्षक रामनगर ने बताया घायल की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है जाम को हटवा कर यातायात चालू किया गया है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top