Jammu & Kashmir

विक्रम रंधावा ने बीजेपी मुख्यालय में लगाया जनता दरबार

विक्रम रंधावा ने बीजेपी मुख्यालय में लगाया जनता दरबार

जम्मू, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक चौधरी विक्रम रंधावा ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर में आयोजित जनता दरबार में जनता की शिकायतें सुनीं।

व्यक्तिगत, सामाजिक और विकास संबंधी मुद्दों और अपनी शिकायतों को साझा करने के लिए दर्जनों लोग त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में एकत्र हुए।

अन्य मुद्दों के अलावा एक पीओजेके शरणार्थी परिवार जो वर्तमान में नानक नगर में रहता हैbजिसे कठुआ में 69 कनाल भूमि आवंटित की गई थी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण परिवार को इतने वर्षों के बाद भी कब्जा नहीं मिल सका। विधायक ने तुरंत इस मामले को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उठाया और उन्हें समयबद्ध तरीके से समस्या का त्वरित समाधान करने को कहा।

विक्रम रंधावा ने दरबार के दौरान पेश किए गए विकास और व्यक्तिगत समेत कई अन्य मुद्दों को भी धैर्यपूर्वक सुना। प्रस्तुत समस्याओं के लिए विधायक ने संबंधित अधिकारियों से मौखिक एवं लिखित रूप से संवाद किया।

प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए विक्रम रंधावा ने कहा कि भाजपा के दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले हैं और कोई भी व्यक्ति पार्टी नेताओं से मिलकर अपनी समस्याएं उठा सकता है और मदद ले सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं विशेषकर महिलाएं, युवा और किसान।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि यह लोगों की सेवा करने का एक मिशन है। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन लोगों की सेवा में बने रहना है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top