Sports

मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के राजू सिंह ने एशियन चैंपियनशिप में किया क्वालीफाई

राजू सिंह ने एशियन चैंपियनशिप में किया क्वालीफाई

– खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी बधाई

भोपाल, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । 61वीं कैवलेरी जयपुर में 15 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित सीसीआई 3 स्टार इवेंटिंग क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के घुड़सवार राजू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। राजू सिंह ने घोड़े मविलान के साथ 38.8 अंकों के साथ पहला स्थान और मताकाली के साथ 40.6 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया।

जनसंपर्क अधिकारी विकास खराडकर ने बुधवार को बताया कि राजू सिंह ने एशियन चैंपियनशिप 2025 (थाईलैंड) के लिए पहला क्वालीफाइंग ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। दूसरा क्वालीफाइंग ट्रायल अगले महीने 14 से 17 तारीख तक आर्मी पोलो एंड राइडिंग क्लब, दिल्ली में आयोजित होगा।

प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने राजू सिंह को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना की। इस प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार और कुंभभार महेश के शरायु ने भी क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top