Bihar

बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का रद्द होगा डीएल

प्रतीकात्मक तस्वीर

-तीन बार ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले चिन्हित 19 का रिपोर्ट परिवहन विभाग को सौपा

पूर्वी चंपारण,18 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि जिले भर में 19 वैसे वाहन चालक चिन्हित किए गए हैं जिसने तीन बार या उससे अधिक ट्रैफिक नियम को तोड़ा है।

ऐसे में अब वह उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि चिन्हित सभी 19 लोगों के विरुद्ध उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा जा रहा है। पुलिस कप्तान ने कहा है कि जिले में ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों को कदापि नहीं बक्शा जायेगा। यहां बता दे कि अब तक ऑपरेशन हेलमेट एवं ऑपरेशन नंबर प्लेट के तहत पूरे जिले में लगातार अभियान चलाकर चालान काटते हुए अर्थ दंड किया गया। इसके अलावा अब पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग द्वारा यह नया कदम उठाया गया है जिसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top