West Bengal

पार्षद पर मारपीट का आरोप, प्रमोटर ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

कोलकाता, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागुईआटी में प्रमोटर किशोर हलदार के साथ मारपीट के मामले में स्थानीय पार्षद समरेश चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रमोटर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य पुलिस के डीजी और विधाननगर नगर निगम के मेयर को ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

प्रमोटर किशोर हलदार विधाननगर नगर निगम के नौ नंबर वार्ड में निर्माण कार्य कर रहे थे। आरोप है कि रविवार को एक समूह ने उन पर हमला किया। हमलावरों ने रिवॉल्वर के बट से किशोर हलदार के सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाई। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रमन मंडल और शुभेंदु मंडल नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

—–

पार्षद पर आरोप

प्रमोटर ने बुधवार को आरोप लगाया है कि पार्षद समरेश चक्रवर्ती ने उनसे पैसे की मांग की थी। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो काउंसिलर ने अपने आदमियों को भेजकर उनके साथ मारपीट करवाई। इस घटना के बाद से पार्षद फरार हैं।

सोमवार को पुलिस ने पार्षद के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उनका पता नहीं चला। पार्षद के घर पर नोटिस चिपकाकर उन्हें बागुईआटी थाने में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

——

छात्र परिषद नेता का नाम भी जुड़ा

इस मामले में तृणमूल छात्र परिषद के नेता गोविंद दास का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने उनके घर और कार्यालय पर भी छापेमारी की, लेकिन दोनों स्थान बंद मिले।

प्रमोटर किशोर हलदार ने मुख्यमंत्री, राज्य पुलिस प्रमुख और मेयर को ईमेल भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी है और न्याय की गुहार लगाई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top