Madhya Pradesh

मंडलाः रतनजोत के बीज खाने से बीमार हुए बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

रतनजोत के बीज खाने से बीमार हुए बच्चों की हालचाल जानने पहुंचे अधिकारी

मंडला, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नारायणगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकोसी के पोषक ग्राम भानपुर के प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के रतनजोत के बीज खाने से बीमार हुए 20 बच्चों की हालत में अब सुधार हो रहा है। सभी का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। बुधवार को अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उचित उपचार के निर्देश दिए।

दरअसल, मंगलवार को पोषक ग्राम भानपुर के प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के 20 बच्चों ने गलती से रतनजोत के बीज खा लिए थे। चक्कर आने और उल्टी होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में भर्ती किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार तहसीलदार नारायणगंज रैना तामिया और सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज, सीएमएचओ केसी सरोते सहित प्रशासनिक अमले की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में भर्ती बच्चों की स्थिति का जायजा लेने पहुंची। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से चर्चा की। मौके पर मौजूद चिकित्सकों को लगातार बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन बेहतर चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top