-83 वारंटियो के घर चला बुलडोजर
पूर्वी चंपारण,18 दिसबंर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस के विशेष कुर्की अभियान के तहत जिले भर में एक दिन के अंदर 210 कुर्की का निष्पादन किया गया। इस दौरान जिले भर में 83 चिन्हित वैसे अपराधियों के घर पुलिस पूरे दल बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची और उनका कुर्की किया गया।
इसके अलावा 49 अपराधियों ने पुलिस के भय से आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि 12 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। वही इस अभियान के दौरान 7 वारंटी नो एसेंट 33 मृत पाये गये। जबकि 26 लोगो ने पुलिस के समक्ष अपना जमानत रिकॉल जमा किया।जिसे पुलिस ने इस कार्रवाई से मुक्त कर दिया। उल्लेखनीय है,कि एसपी स्वर्ण प्रभात के इस तल्ख तेवर की पूरे जिले में चर्चा हो रही है।
पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि इस अभियान के पूर्व न्यायालय से निर्गत नोटिस का तामिला कराया गया है।इसको लेकर जिले के सभी 50 थानेदार , सर्किल इंस्पेक्टर एवं डीएसपी लगे है। किसी भी हाल में अपराध करने या उसे संरक्षण देने वाले व अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले बख्शे नही जाएगे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार