Uttar Pradesh

चलती ट्रेन में महिला का कराया गया प्रसव

फोटो

-फफूंद स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती

औरैया, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर टूंडला रेल खंड पर स्थति फफूंद रेलवे स्टेशन के पास त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला का नाम करुणा देवी है। वह दिल्ली के नरेला की रहने वाली हैं। ट्रेन में ही कुछ यात्रियों की मदद से महिला का प्रसव कराया गया और बाद में उसे और उसके नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, करुणा देवी और उनके पति अमित कुमार दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। महिला को शुरुआत में तो यह उम्मीद थी कि प्रयागराज में रिश्तेदार के कहने पर स्थानीय अस्पताल में प्रसव होगा। टूंडला से ट्रेन के निकलते ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। ट्रेन में मौजूद महिलाएं मदद को आगे आईं और ट्रेन में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

वहीं प्रसव के बाद महिला और बच्चे की हालत को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को फफूंद स्टेशन पर रोका गया। तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। महिला के पति अमित कुमार ने कहा कि ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने उनकी पत्नी का प्रसव सफलतापूर्वक कराया और रेल प्रशासन ने उन्हें समय पर अस्पताल भेजा।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top