-25 दिनों तक पाकिस्तान में रुके थे संदिग्ध, वापस लौटते ही कार्रवाई
गोधरा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंचमहाल जिले के गोधरा में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गोधरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों को गोधरा के अल्पसंख्यक क्षेत्र से पकड़ा गया है। तीनों 25 दिनों तक पाकिस्तान में रुकने के बाद भारत वापस आए थे। तीनों को गोधरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाने के बाद अहमदाबाद ले जाया गया है। तीनों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
पंचमहाल जिले के गोधरा शहर में एटीएस ने बुधवार को स्थानीय पुलिस को साथ रखकर अल्पसंख्यक क्षेत्र में सर्वे ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एटीएस ने माज उस्मानी, अब्दुल उस्मानी और महमद हनीफ को हिरासत में लेकर गोधरा एसपी पुलिस कार्यालय ले गई। तीनों से करीब 5 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार नाज उस्मानी, अब्दुल उस्मानी दोनों भाई है, जिनसे एटीएस की टीम पहले भी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार तीनों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय