CRIME

 डॉक्टर ने ग्रामीण युवती से किया दुष्कर्म, आराेपित डॉक्टर गिरफ्तार

कोड़ेनार थाना

जगदलपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलमिली में प्राइवेट क्लिनिक चला रहे कथित डॉक्टर श्रीनिवास राव ने 4 दिसंबर को पीरियड्स की बीमारी ठीक करने के बहाने एक ग्रामीण युवती काे झांसा देकर बहला-फुसला कर दुष्कर्म किया है। जिसके बाद परिजनाें ने 15 दिसंबर को डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। रिपाेर्ट पर कोड़ेनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज बुधवार काे आरोपित डॉक्टर श्रीनिवास राव को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस की जांच के अनुसार डॉक्टर कोई एमबीबीएस नहीं था, बावजूद इसके वह अवैधानिक रूप से एक प्राइवेट क्लिनिक चलाता था।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित कथित डॉक्टर श्रीनिवास राव उम्र 50 वर्ष, जो कि कोड़ेनार थाना क्षेत्र के डिलमिली में प्राइवेट क्लिनिक चला रहा है। 4 दिसंबर को गांव की एक 19 वर्षीय युवती क्लीनिक पहुंची थी। उसने डॉक्टर को बताया था कि, उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। जब डॉक्टर ने उससे पूछा कि क्या मासिक धर्म आने में समस्या है, तो उसने कहा कि नियमित रूप से नहीं आता है। जिसके बाद डॉक्टर ने उसकी ये समस्या ठीक करने का भरोसा दिलाया। उससे कहा कि सफाई करनी होगी, इसलिए दोबारा क्लीनिक बुलाया। इसके बाद सफाई के नाम पर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद कहा कि अब ठीक हो जाओगी। युवती काफी डर गई थी, वह अपने घर चली गई, 3 से 4 दिन बाद डॉक्टर ने उसे फोन किया। इलाज के नाम पर फिर से क्लीनिक बुलाया। उसने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजनाें ने 15 दिसंबर को पुलिस थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top